सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के पावन जन्मोत्सव पर होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, हल्द्वानी में इस दिन लगेगा कैंप

ख़बर शेयर करें

मानव धर्म के प्रणेता अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव की धूमधाम से तैयारी चल रही हैं देशभर की 4000 से अधिक शाखाओं में उनका पावन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा इसी क्रम में मानव धर्म आश्रम उषा रूपक कॉलोनी कमलुवागांजा रोड हरी नगर कुसुमखेड़ा में भी 7 सितंबर को सदगुरुदेव श्री महाराज जी का पावन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें जाने माने चिकित्सकों द्वारा अनेक प्रकार की जांच एवं निशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक महात्मा प्रचारिका बाई जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ 9:00 बजे से शुरू होगा और 1:00 बजे आरती एवं महा प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम को विश्राम दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सदगुरुदेव महाराज जी की प्रेरणा से उनके पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि मानव उत्थान सेवा समिति धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा वर्ष में पर्यावरण,मिशन एजुकेशन के साथ-साथ निशुल्क हेल्थ कैंप का भी आयोजन करती है

Advertisement
Ad