दोस्त के भाई ने किया युवती के साथ रेप

ख़बर शेयर करें

हरियाणा के पलवल में उत्तराखंड की रहने वाली लॉ स्टूडेंट से उसकी ही सहेली के भाई ने रेप किया। लड़की का आरोप है कि मैंने रेप से पहले आरोपी की गंदी नजरों को लेकर सहेली को बताया था, लेकिन सहेली ने मजाक कहकर बात टाल दी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां 16 में से 11 ग्राम सभाओं में बजेगा महिलाओं का डंका

लड़की ने आरोप लगाया कि जब सहेली और उसकी मां बाहर गई तो युवक ने चाकू दिखाकर रेप किया। जब मैंने केस दर्ज कराने की बात कही तो उसकी मां ने मुझे बंधक बना लिया। कैंप थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

Advertisement