हृदय गति रुकने से गौ सेवक भाजपा नेता का निधन

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता इंदिरा नगर प्रथम निवासी भाजपा नेता तथा गौधाम हल्दूचौड़ के पूर्व सुरक्षा कर्मी बलवंत सिंह दानू का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया वह 52 वर्ष के थे बलवंत दानू पिछले कई समय से हृदय रोग से पीड़ित थे बीते दिवस उनका स्वास्थ्य अचानक ज्यादा खराब हो गया इस पर उन्हें बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया बलबन दानू अपने पीछे एक बेटा दो बेटी पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं बलबन दानू भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ गौ सेवा से भी जुड़े रहे तथा वह गौधाम हल्दूचौड़ में भी बतौर सुरक्षा कर्मी सेवा में लगे रहते थे उनके निधन पर अनेक लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है

Advertisement