देवी भागवत में सुनाइ चातुर्मास एवं नवरात्रि की महिमा
बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय स्थित मां हाट कालिका मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा में श्रद्धा और विश्वास का महासंगम दिखाई दे रहा है बड़े तन्मयता के साथ श्रद्धालु देवी माता की महिमा सुनकर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं कथा वाचक युवा व्यास व्योम त्रिपाठी ने जगत जननी जगदंबा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया
और आश्विन तथा चैत्र मास की नवरात्रि के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने चातुर्मास एवं सत्यव्रत की कथा का भी सुंदर वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य यजमान कैलाश जोशी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जोशी हरिदत्त जोशी मुन्नी देवी शेखर जोशी श्रीमती बीना जोशी बिशन सिंह पपोला महेश फुलारा हरिश्चंद्र भट्ट मनोज सिंह दानू अर्जुन नाथ गोस्वामी राजेंद्र सिंह बिष्ट एडवोकेट गोपाल जोशी डॉक्टर ललित जोशी श्रीमती राधा दानू आशु जोशी कमलेश चंदोला समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे