अच्छी खबर सकुशल घर पहुंच गौरव
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240925-WA0007.jpg)
3 दिन पूर्व सनातन संस्कृत महाविद्यालय रेलवे बाजार हल्द्वानी में से बिना बताए गायब हुआ गौरव दुमका सकुशल अपने गांव पहुंच गया है गौरव के सकुशल पहुंचने से उसके परिजनों ने तथा महाविद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली है उल्लेखनीय की सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी में नवमी का छात्र गौरव दुमका जो धारी विकासखंड के गुनिया लेख के देव नगर गांव का रहने वाला है 24 सितंबर की रात्रि 8:00 बजे छात्रावास से बिना बताए चला गया था जिसकी ढ़ूढ खोज की जा रही थी तथा थाना बनभूलपुरा में इसकी सूचना दी गई थी गौरव दुमका के परिजनों के मुताबिक गौरव भीमताल विकासखंड अंतर्गत जंगलिया गांव पहुंच गया था सोशल मीडिया में व अन्य माध्यम में गौरव के गायब होने की सूचना दी गई थी जंगलिया गांव में एक शिक्षक द्वारा गौरव को पहचाना गया और पूछताछ के आधार पर उसके परिवार वालों को सूचना दी बताया गया है कि गौरव चंचल प्रवृत्ति का है पूर्व में भी एक बार वह अपने घर से कहीं चला गया था तथा दो दिन बाद उसका पता लगा इधर महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक मोहित जोशी ने कहा कि परिजनों को अपने बच्चों की आदतों के बारे में विद्यालय प्रबंधन को बताना चाहिए ताकि उन पर विशेष नजर रखी जा सके उन्होंने कहा कि ईश्वर का बहुत-बहुत शुक्र है कि गौरव सकुशल मिल गया अन्यथा विद्यालय प्रबंधन के लिए यह बहुत ही बड़ी ग्लानी की बात होती
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)