खुशखबरी : विधायक ने किया धान खरीद केंद्र का शुभारंभ, काश्तकारों ने जताया आभार
हल्दूचौड़ में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के द्वारा धान क्रय केंद्र का आज शुभारंभ कर दिया गया विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने वेद मंत्रोंच्चारण के बीच धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया उन्होंने काश्तकारों से अपील कर कहा कि राष्ट्र हित में अपना धान सरकारी संस्था द्वारा खोले गए केंद्र में ही विक्रय करें राज्य सहकारी संघ द्वारा यहां खुले धान केंद्र का संचालन सहकारिता विभाग को दिया है केंद्र प्रभारी विक्रम सिंह रैकवाल ने बताया कि धान क्रय केंद्र खुलने के साथ ही तौल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
उन्होंने कहा कि धान विक्रय करने वाले काश्तकारों को केंद्र में पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक तथा खतौनी की छाया प्रति के साथ एक फोटो पंजीकरण फार्म के साथ जमा करनी है उन्होंने जानकारी दी की क्रय केंद्र सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगा तथा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है इस अवसर पर यूसीएफ की जिला प्रबंधक प्रेमा हरबोला केंद्र प्रभारी विक्रम सिंह रैकवाल, हेम जोशी भी मौजूद रहे