गोपाल अधिकारी बने ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष

ग्राम प्रधान संगठन विकासखंड हल्द्वानी में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में गोरा पड़ाव क्षेत्र के गोपाल अधिकारी ने जीत हासिल की उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा पाठक को 9 वोटो से पराजित किया आज सुबह निर्धारित समय से चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई तीन प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दर्ज कराया गया नामांकन पत्र की जांच के बाद मतदान शुरू हुआ एक बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया था इसके बाद हुई मतगणना में सभी 60 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से गोपाल अधिकारी को सर्वाधिक 27 वोट मिले उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा पाठक को 18 वोट मिले जबकि तारेश बिष्ट 15 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष को निवर्तमान ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी समेत अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं विकासखंड कार्यालय से हमारे संवाददाता जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट
