गौधाम में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजन महोत्सव

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं के सबसे बड़े गौधाम श्रील नित्यानंद पाद आश्रम हल्दूचौड़ में गोवर्धन पूजन महोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर गौ पूजन तुलसी पूजन कन्या पूजन हवन अनुष्ठान के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सुबह से ही गौधाम में श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हुआ और गौशाला में जाकर श्रद्धालुओं ने गौ माता को भोग प्रसाद अर्पित किया आश्रम के उप महाप्रबंधक गोपीनाथ दास जी के निर्देशन में विद्वान आचार्य भास्कर पांडे द्वारा संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए

यह भी पढ़ें 👉  आज है गोवर्धन पूजा जानिए इसका संपूर्ण पौराणिक महत्व बता रहे हैं आचार्य बहुगुणा

यहां मुख्य रूप से नारद मुनि दास भरत श्रेष्ठ दास विजय दास नवीन दास प्रभु केवलानंद पाठक दास समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे यहां गोवर्धन पर्वत को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था गोवर्धन पर्वत में सहारा लिए गोवंशीय बछड़े बछिया मनमोहक रूप प्रस्तुत कर रहे थे श्रद्धालुओं ने गोवर्धन की परिक्रमा कर मुरलीधर को साष्टांग प्रणाम किया