हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज के साथ निकली भव्य एवं विराट शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें

श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ से आज भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान मनमोहक झांकियां के साथ हरि नाम संकीर्तन की गूंज से पूरा माहौल दिव्य एवं भव्य वातावरण से सदाबोर हो गया गौधाम हल्दूचौड़ से करीब 4 किलोमीटर लंबी दूरी तय करती हुई शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का उल्लास देखते हुए बन रहा था मनमोहक झांकियां के साथ श्रद्धालु हरि नाम संकीर्तन का सुंदर कीर्तन एवं जय घोष कर रहे थे इस दौरान शोभा यात्रा के सफल संचालन में स्थानीय पुलिस का भी योगदान सराहनीय रहा इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी व्यवस्था बनाने में पूरी तरह जुटे दिखाई दिए यहां मुख्य रूप से स्वामी रामेश्वर दास गोपीनाथ दास नारद मुनि दास भारत श्रेष्ठ दास सतीश दास प्रभु जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल पूर्व ग्राम प्रधान बी डी खोलिया समाज सेवी ललित मोहन तिवारी त्रिभुवन उप्रेती नीरज उप्रेती शुभम अंडोला दीपू चंदोला मोहन चंद्र दुर्गापाल राजेंद्र बिष्ट गणेश कांडपाल सतीश कविदयाल गोपाल जोशी बहादुर सिंह करायत नारायण दत्त भट्ट धर्मानंद भट्ट रमेश जोशी कार्तिक रजवार ललित कांडपाल आनंद भट्ट हिमांशु धामी मनमोहन बिष्ट विनोद बिष्टआदि मुख्य रूप से शामिल थे उल्लेखनीय है कि गौधाम हल्दूचौड़ में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है स्थानीय के अलावा देश के अनेक प्रांतो के श्रद्धालु भी हिस्सा लेते हैं इस वर्ष यह उत्सव तीन दिन तक मनाया जाएगा आज भव्य शोभा यात्रा के साथ इसकी शुरुआत हुई कल सायं 7:00 बजे से अर्धरात्रि तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा जबकि 17 तारीख को अनेक धार्मिक अनुष्ठान एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा

Advertisement