किच्छा में भव्य सत्संग का आयोजन

ख़बर शेयर करें

नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह-जगह अनुष्ठान यज्ञ हवन सत्संग का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किच्छा में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवान दास वर्मा जी के आवास पर आज सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया

महात्मा आलोकानंद जी एवं मर्यादा बाई जी ने सत्संग की महिमा बताई कहा कि शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र उस अखंड ज्योति को जानने का पर्व है जो ज्योति हर किसी के अंतःकरण में है लेकिन उसे समय के सच्चे सद्गुरु के शरण में आकर ही देखा अथवा समझा जा सकता है इस अवसर पर भगवान दास वर्मा विशंभर गौड़ महेंद्र सिंह जगबीर सिंह आशीष निशा मनीषा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement
Ad