हल्दूचौड़ की आयशा, दिया व स्नेहा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री समेत अनेक लोगों ने दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में चिल्ड्रन्स एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ की तीन मेधावी छात्राओं ने उत्तराखंड मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड स्टेट मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली चिल्ड्र्न्स एकैडमी सेकेंडरी स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा आयशा रावत के
पिता देवेंद्र रावत और माता सुरेशी देवी जोकि दुर्गापालपुर मोतीराम हल्दूचौड़ में निवास करते हैं, आयशा के पिता मिंडा कंपनी के रेवाड़ी प्लांट में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। आयशा ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सभी में ए-1 रैंक प्राप्त की है।
इसी विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा दिया जोशी ने उत्तराखंड स्टेट मेरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया है दिया के पिता राजेंद्र प्रसाद जोशी और माता पूजा जोशी नारायणपुरम हल्दूचौड़ के निवासी हैं, दिया के पिता पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल कार्यालय में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। दिया ने भी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, साइंस और सामाजिक विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ए-वन रेंक प्राप्त किया है।
चिल्ड्रन्स एकेडमी की ही स्नेहा बिष्ट ने बोर्ड परीक्षा में स्टेट में 17वीं एवं जिले में 13वीं रैंक प्राप्त करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्नेहा के पिता रिंपी बिष्ट लोकप्रिय प्रोफेशनल एंकर व हल्दूचौड़ प्रेस क्लब के महामंत्री व सक्रिय पत्रकार हैं, और मां सुनीता बिष्ट पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, जो कि शिवपुरी हल्दूचौड़ में निवास करते हैं। स्नेहा ने भी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, और विज्ञान सामाजिक विषय में ए-वन रैंक प्राप्त की है। विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक और कोऑर्डिनेटर प्रियांशी पाठक ने तीनों मेधावी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इधर तीनों मेधावी छात्राओं को सांसद अजय भट्ट विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला युवा भाजपा नेता मोहित गोस्वामी भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री जीवन चंद्र उप्रेती कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा भाजपा नेता दीप कोश्यारी, दिशा के डायरेक्टर पूर्व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र बिष्ट देबू भाई प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट ,,प्रमोद बमेटा पर्वतीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय उप्रेती समेत अनेक लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

Advertisement