हल्दूचौड़ की मेधावी छात्रा आयशा को हारमोनियम प्रदान कर किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ क्षेत्र की मेधावी छात्रा तथा उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में सातवीं रैंक प्राप्त करने वाली आयशा रावत को गायत्री शक्तिपीठ में एक भव्य समारोह के बीच हारमोनियम देकर सम्मानित किया आयशा रावत गायत्री शक्तिपीठ की संगीत की नियमित छात्रा है तथा उनका पूरा परिवार गायत्री शक्तिपीठ से जुड़ा है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की शांत वादियों में नहीं पनपेगा अपराध पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सत्यापन

इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए वीरेंद्र तिवारी जय सिंह रावत विनय शर्मा देवेंद्र झा पूर्व अपर शिक्षा निदेशक गौरी दत्त ओझा के अलावा गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक बसंत पांडे वरिष्ठ कार्यकर्ता दुग्ध संघ के पूर्व प्रबंधक नारायण दत्त शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन चंद्र दुर्गापाल युवा कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल आचार्य बृजेश जोशी कमला बिष्ट ज्ञान्ती ग्वाला रमा जोशी सरस्वती सुयाल निवेदिता पांडे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement