नहीं रहे हल्द्वानी के हास्य कलाकार अनिल अरोड़ा शोक की लहर
अपनी हास्य कलाकारी से हर किसी को गुदगुदाने वाले अनिल अरोड़ा नहीं रहे हुए बीते सवा महीने से अस्वस्थ चल रहे थे कल देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 4 निवासी अनिल अरोड़ा एक अच्छे समाजसेवी के साथ-साथ जाने माने हास्य कलाकार भी थे उन्होंने अनेक लघु धारावाहिकों में भी अपनी हास्य कलाकारी का लोहा मनवाया बेहद सौम्य मिलनसार एवं हरदिल अज़ीज़ अनिल अरोड़ा को हृदय एवं फेफड़े संबंधी परेशानी थी जिस पर उनका 40 दिन से हल्द्वानी के चंदन हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका अनिल अरोड़ा के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई बड़ी संख्या में लोग उनके हल्द्वानी रामपुर रोड गली नंबर चार स्थित आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अनिल अरोड़ा की शव यात्रा आज सोमवार 10:00 बजे उनके घर से रवाना होगी तथा राजपुरा स्थित मुक्तिधाम में उनका अंत्येष्टि संस्कार किया जाएगा अनिल अरोड़ा अपने पीछे अपनी माता पत्नी एवं दो छोटे मासूम बच्चों एवं भाइयों समेत भरा पूरा परिवार को को रोता बिलखता छोड़ गए हैं
हल्द्वानी के समाजसेवी व्यवसायी घनश्याम रस्तोगी ने मुख्यमंत्री धामी को भेंट की सेतुबंध रामेश्वरम की प्रतिमा