हल्द्वानी की वर्मा दंपति ने खोला कैबिनेट मंत्री के पति के खिलाफ मोर्चा
समाजसेवी अंजलि वर्मा, विशाल वर्मा ने गिरधारी लाल साहू के बयान पर कड़ी निंदा की समाजसेवी विशाल वर्मा द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमेश्वर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का महिलाओं को लेकर दिया गया एक आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आते ही जनआक्रोश फूट पड़ा है और विपक्ष ने सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोला है।
साथ ही समाजसेवी विशाल वर्मा ने बताया कि गिरधारी लाल साहू बिहार को लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते सुने जा सकते हैं कि “बिहार में 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं, विशाल वर्मा ने” बताया कि यह वीडियो 23 दिसंबर को अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के स्याही देवी मंडल में आयोजित एक कार्यक्रम का है समाजसेवी अंजलि वर्मा ने कहा कि इस तरह की सोच “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” जैसे नारों की सच्चाई उजागर करती है। साथ ही समाजसेवी अंजलि वर्मा, विशाल वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री धामी से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, इन समस्याओं के समाधान की करी मांग