लालकुआं शहर के इस व्यवसायी का कनाडा में मनाया जा रहा है हैप्पी बर्थडे

ख़बर शेयर करें

देवभूमि उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के लालकुआं शहर के प्रमुख समाजसेवी नंदा वल्लभ पांडे का जन्मदिन आज कनाडा में धूमधाम से मनाया गया इस सेलिब्रेशन में उनकी धर्मपत्नी मुन्नी पांडे ने भी हिस्सा लिया नंदा बल्लभ पांडे लालकुआं नगर के प्रमुख व्यवसायी हैं उनके बेटे पंकज पांडे नॉर्थ अमेरिका में रेलवे डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं

यह भी पढ़ें 👉  सांसद से मिले भाजपाई,बोले सर रेलवे के शंटिंग प्वाइंट का डायरेक्शन चेंज करवा दीजिए

लालकुआं नगर के लोगों ने भी इस अवसर पर नंदा बल्लभ पांडे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी नंदा वल्लभ पांडे के बेटे मनोज पांडे लालकुआं शहर के व्यवसायी हैं दूसरे बेटे हेमंत पांडे नगर पंचायत लालकुआं नगर पंचायत के निवर्तमान सभासद हैं जबकि मनोज पांडे उत्तर अमेरिका महाद्वीप के कनाडा में कार्यरत है

Advertisement