गौशाला से गौधाम तक हरे कृष्णा हरे कृष्णा
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गोधाम हल्दूचौड़ के तत्वावधान में गंगापुर कबडवाल स्थित गौशाला से परमा गांव स्थित गौधाम हल्दूचौड़ तक भव्य शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा के माध्यम से गौ वंश संरक्षण का दिव्य संदेश दिया गया गौ सेवा की प्रेरणा देती हुई भव्य शोभायात्रा तकरीबन अपराह्न 3:30 बजे गंगापुर कबडवाल से शुरू हुई
और हरि नाम संकीर्तन के बीच यह शोभायात्रा तकरीबन सात किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गौधाम हल्दूचौड़ पहुंची इस दौरान गौ भक्त एवं कृष्ण प्रेमी श्रद्धालु पूरे मार्ग पर झूमते नाचते नजर आए गौधाम के व्यवस्थापक स्वामी रामेश्वर दास जी द्वारा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद देकर उनके सुखी एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई
जगह-जगह श्रद्धालु गोल घेरा बनाकर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर बसंत महोत्सव को यादगार बना रहे थे इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी रामेश्वर दास गोपीनाथ दास नारद मुनि दास मणि शंकर दास नाभादास के अलावा एडवोकेट हरमोहन बिष्ट बाला दत्त खोलिया बंटी खोलिया कमलेश भट्ट कमलेश चंदोला रमेश जोशी समेत अनेकों श्रद्धालु जन मौजूद रहे