125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

oplus_148897792

ख़बर शेयर करें

श्री हंस जयंती महोत्सव के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम बिंदुखत्ता में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर का शुभारंभ युवा समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती बीना जोशी कुंदन सिंह मेहता जीवन चंद्र उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदुखत्ता की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिशा बिष्ट एवं टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का आवश्यक दवाई दी गई जबकि प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर के सौजन्य से भी नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया था

उक्त शिविर में भी 52 लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 10 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया यहां मुख्य रूप से महात्मा आलोकनंद माया रौतेली रेनू जोशी किरण नीमा रवि यादव सिटी सरकार गौरव दत्त के अलावा विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा अजय उप्रेती भुवन भट्ट शंभू दत्त नैनवाल जवाहर सिंह दानू कमल जोशी मोहन चंद्र कुडाई अभिषेक सिंह समेत अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे मानव उत्थान सेवा समिति ने स्वास्थ्य केंद्र की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर दिव्यांग समिति के अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप को उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया