आरटीआई के तहत जानकारी मांग रहे हेमंत गौनिया के पांव तले जमीन खिसकी
प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया द्वारा जनपद नैनीताल के आठ विकासखंड के स्कूलों से मध्यान भोजन योजना में अब तक आए खर्च का विवरण मांगा हेमंत गोनिया का कहना है कि उसकी सूचना लगभग सभी ने तो दी लेकिन रामगढ़ ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारी ने सूचना के एवज में आने वाला खर्च कुल 128016 रुपए फीस के तहत जमा करने को कहा यह देख हेमंत गोनिया के पांव तले जमीन खिसक गई है उन्होंने कहा कि जनहित में मांगी गई सूचना भी अब इतनी महंगी हो गई है ऐसे में सच्चाई सामने कैसे आ सकेगी
हल्दूचौड़ में मची रामलीला की धूम
युवा भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट ने सीएम धामी से भेंट कर इन प्रमुख मांगों को लेकर दिया ज्ञापन