यहां 16 में से 11 ग्राम सभाओं में बजेगा महिलाओं का डंका

22 जग्गी बंगर निर्वाचन क्षेत्र में हार जीत का परिणाम कुछ भी हो मगर सत्ता में अधिकता महिलाओं की ही रहेगी ऐसा इसलिए कि जहां जिला पंचायत सीट अन्य महिला के लिए घोषित की गई है वहीं जिला पंचायत अंतर्गत आने वाली 16 ग्राम सभा में 11 ग्राम पंचायत है अन्य महिलाओं के लिए निर्धारित की गई है दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए जबकि तीन सीटें अनारक्षित की गई है ऐसे में 22 जग्गी बंगर जिला पंचायत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व महिला शक्ति के हाथों में होगा यहां यह प्रतिशत महिलाओं के लिए 70 फीसदी भी ज्यादा है महिला सशक्तिकरण का शायद इससे मजबूत उदाहरण अथवा तस्वीर दूसरी नहीं हो सकती है सर्व विदित है कि 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत अन्य महिला के लिए निर्धारित है यानि कि हार जीत किसी की भी हो जिला पंचायत सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व महिला को ही करना है 16 ग्राम पंचायत की बात करें तो दुम्काबंगर बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ दीना , हल्दूचौड़ दौलिया जग्गीबंगर, दुर्गापालपुर परमा, बमेटाबंगर केशव, किशनपुर सकुलिया , हल्दूचौड़ जग्गी,जयपुर खीमा ,हाथीखाल हरिपुर पूर्णानंद ग्राम पंचायत अन्य महिला के लिए निर्धारित की गई है जयपुर वीसा तथा खड़कपुर ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है जबकि पदमपुर देवलिया बमेटा बंगर खीमा और गंगापुर कबडवाल को अनारक्षित किया गया है