पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को नहीं मिलेगा चार धाम यात्रा का सौभाग्य, यह रही वजह

चार धाम यात्रा पर अबकी बार पाकिस्तानी हिंदुओं का रास्ता बंद हो गया है पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह निर्णय लिया गया है उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या इस बार 21 लाख से ज्यादा हो चुकी है जिसमें 25000 के करीब विदेश से आकर चार धाम यात्रा करने वालों की संख्या है जिसमें पाकिस्तान से पंजीकरण करने वालों की संख्या 77 है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पाकिस्तानियों के वीजा भी कैंसिल किया जा रहे हैं उल्लेखनीय है कि चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू होगी गंगोत्री यमुनोत्री के धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा 4 मई को बद्रीनाथ धाम तथा दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
