बिंदुखत्ता में श्री राम मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में आज भूमिया मंदिर स्थित प्रांगण में नवनिर्मित श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया वेद मंत्रों की गूंज के बीच पूरा माहौल भक्ति रस से सराबोर रहा उल्लेखनीय है कि संजय नगर प्रथम में दीवान सिंह बर्गली के परिजनों द्वारा भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है

आज श्री राम कथा का विश्राम दिवस है इससे पूर्व भूमिया मंदिर में नवनिर्मित श्री राम मंदिर का की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर दीवान सिंह बर्गली उनके धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा बर्गली पुत्र गजेन्द्र ,मनोज, जितेंद्र, ममता ,चंद्रा के अलावा समाजसेवी विनोद बिष्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे इधर श्री राम कथा के मुख्य आयोजक दीवान सिंह बर्गली ने समस्त क्षेत्र वासियों से कल महाप्रसाद भंडारे में पहुंचने की अपील की है

Advertisement