श्रमिक नेता की प्रथम पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने किया भावपूर्ण स्मरण

ख़बर शेयर करें

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख क्रांतिकारी श्रमिक नेता देवकीनंदन सुयाल को आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनके गंगापुर कबड़वाल स्थित सुयाल सदन में आज बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे तथा श्री सुयाल की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया उल्लेखनीय की देवकीनंदन सुयाल क्षेत्र के प्रमुख श्रमिक नेता रहे जिन्होंने सेंचुरी पेपर मिल समेत अनेक औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक एवं मजदूरों के हितों में जबरदस्त लड़ाई लड़ी और श्रमिकों को संगठित कर उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया श्री सुयाल का निधन क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति माना जाता है आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए दिखाई दिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलका सुयाल एवं बेटों ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा हेमवती नंदन दुर्गापाल देव किशोर सुयाल उमेश कबड़वाल दया किशन कबड़वाल सुरेंद्र सिंह रावत, गणेश नैनवाल, गिरधर सिंह बम ,गौरी दत्त दुमका, उमेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ग्राम प्रधान ललित सनवाल विपिन सनवाल के अलावा सेंचुरी पेपर मिल परिवार से जुड़े अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Advertisement