सावन के महीने में इन नंदी महाराज का दर्शन होता है बेहद शुभकारी, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल ने अपनी यात्रा के दौरान साझा की यह दुर्लभ जानकारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहनचंद दुर्गापाल वर्तमान में गोमुख से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर है उनका आगमन 23 जुलाई को मां अवंतिका मंदिर लालकुआं में होगा उनकी पावन यात्रा 6 जुलाई से प्रारंभ हुई है हमेशा जनकल्याण की भावना को आत्मसात करने वाले मोहन चंद्र दुर्गापाल एक अच्छे लेखक, वक्ता एवं आध्यात्मिक विचारों के भी धनी है जहां कहीं भी उन्हें यात्रा के दौरान कोई दिव्य एवं अद्भुत चीज दिखाई देती है तो वह उसका तुरंत वर्णन कर जन जन को इसका लाभ दिलाते हैं अपनी यात्रा वृतांत के द्वारा उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र के नरेंद्र नगर में स्थित भव्य नंदीश्वर महादेव के बारे में भी बहुत ही सुंदर वर्णन किया है यह वह जगह है जहां सावन के महीने में जाना अत्यंत शुभ माना जाता है और भगवान नंदीश्वर की कृपा व्यक्ति को तत्काल प्राप्त होती है मोहन चंद्र दुर्गापाल बताते हैं कि नरेंद्र नगर स्थित यह नंदी महाराज की मूर्ति वर्ष 1960 की बनी है उन्होंने बहुत ही सुंदर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उस समय राजा श्री नरेंद्र शाह ऋषिकेश से निकले थे कि नरेंद्र नगर में उन्होंने देखा कि एक गायों का झुंड है उनके बीच में नंदी बैठा हुआ है वह दृश्य बहुत सुंदर दिखाई दिया और वह नंदी का रूप भी उन्हें बेहद अच्छा लगा उन्होंने तुरंत अपने मूर्तिकार अवतार सिंह पवार को बिल्कुल वैसा ही चित्र बनाने का आदेश दिया मूर्तिकार अवतार सिंह पवार ने बिल्कुल वैसे ही नंदी महाराज की मूर्ति बना दी आसपास के पर्वतों की मिट्टी का उसमें उपयोग किया गया तब से यह नंदी महाराज का मंदिर बेहद ख्याति प्राप्त करता चला गया श्रद्धालुओं का यहां पूजा अर्चना का क्रम चलता रहता है और अब तो मान्यता यह है कि सावन के महीने में फिर नंदी महाराज का दर्शन बेहद शुभ माना जाता है और मनुष्य को दैविक दैहिक भौतिक संतापों से मुक्ति मिलती है और वह भगवान सदाशिव भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करता है
