राजस्व गांव की घोषणा को विलोपित किए जाने पर इंडिया गठबंधन ने जताया आक्रोश

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता राजस्व गांव की घोषणा को विलोपित किए जाने की खबर के बाद बिंदुखत्ता में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया कांग्रेस तथा उसके सहयोगी गठबंधन ने संयुक्त रूप से कार रोड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की सूचना के अधिकार से ली गई जानकारी के तहत इस बात का रहस्योद्घाटन हुआ कि मुख्यमंत्री द्वारा बिंदुखत्ता को राजस्व गांव की घोषणा में शामिल किया गया था उसे अपरिहार्य कारणों से विलोपित कर दिया गया है इस खबर के मिलते ही लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया कांग्रेस तथा उसके सहयोगी संगठनों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व गांव की घोषणा को विलोपित कर दिया जाना लोगों के जन भावनाओं पर कुठाराघात है और इतने समय तक लोगों को छला गया यहां मुख्य रूप से कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता प्रदीप सिंह बथ्याल लक्ष्मण धपोला कमल सिंह दानू भुवन जोशी भाकपा माले की विमला रौथांण के अलावा बीना जोशी सरस्वती ऐरी समेत अनेकों लोग शामिल रहे