राज्य बने हो गए 25 साल नहीं बन सकी स्थाई राजधानी, उत्तराखंड क्रांति दल ने अनेक मुद्दों पर उठाए सवाल
उत्तराखंड कांति दल की एक मीटिंग जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में हल्द्वानी डीडी पंत पार्क पर आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड के सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया सभा में 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को मनाए जाने के कार्यक्रम पर बातचीत की गई साथ ही पंत पार्क की सफाई भी की गई। सभा में वक्ताओं ने 25 साल बीत जाने पर भी उत्तराखंड की बदहाली के विषय पर चर्चा की वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने इन सालों में ना तो रोजगार दिया और ना ही पहाड़ों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा पाई, और पूरे राज्य को शराब में डुबो दिया है, हर धार्मिक स्थान वाले शहर पर शराब की फैक्ट्रियां खोल दी गई है,यहां तक की राज्य बने 25 साल हो गए और राज्य को उसकी स्थाई राजधानी तक नहीं मिल पाई। दल ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पूरे जोश के साथ मनाने का निर्णय लिया। 9 नवंबर को सभी 42 शहीदों को याद किया जाएगा वह एक श्रद्धांजलि सभा रखी जाएगी।
कार्यक्रम में मोहन सिंह नेगी, उत्तम सिंह बिष्ट, प्रदीप पंत,बची सिंह बिष्ट, भुवन चंद जोशी,महेश चंद्र तिवारी, भुवन बिष्ट, दीपक आर्य, मोहन चंद्र कांडपाल, एनडी तिवारी, दिनेश चंद्र आर्य आदि मौजूद रहे
गुरु गोविंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों एवं माता गुजरी जी की शहादत को कोटि-कोटि नमन