जीवन चंद्र उप्रेती ने शुरू की उत्तराखंड को आदर्श एवं विकसित राज्य की मुहिम

ख़बर शेयर करें

भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व सांसद प्रत्याशी नैनीताल ऊधम सिंह नगर जीवन चंद्र उप्रेती ने उत्तराखंड को स्वावलंबी एवं आदर्श राज्य बनाए जाने की मुहिम शुरू कर दी है श्री उप्रेती का कॉन्सेप्ट उत्तराखंड को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ यहां से हो रही पलायन जैसी गंभीर समस्या पर विराम देना है बकायदा उसके लिए उन्होंने पूरा रोड मेप भी तैयार कर दिया है अभी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत श्री उप्रेती ने ताबड़तोड़ मीटिंग कर अनेक कार्य योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया श्री उप्रेती ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए सभी जनपदों के क्षेत्रीय लोगों को सहकारिता एवं सहयोग के साथ छोटे छोटे उद्योग एवं स्मार्ट जैविक कृषि उत्पादन, जनपद स्तर पर प्रोसेसिंग एवं उचित दरों पर उनकी मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा।
गौ सेवा तथा सुरक्षा एवं पशुपालन पर बल देता हुए उन्होंने बायोगैस सी एन जी के संवर्धन पर बल दिया।
गुरुकुल की स्थापना हर जनपद में हो तथा उच्च स्तर की शिक्षा अन्य दक्षताओं के साथ दी जाय।धर्म अर्थ एवं योग शिक्षा,अग्निहोत्र ,पर्यावरण शिक्षा, कृषि ,पशुपालन आदि का व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक बताया इधर जीवन चंद्र उप्रेती की मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और तमाम जनप्रतिनिधि एवं समाज के जिम्मेदार लोग उनकी इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं

Advertisement
Ad