यहां जान देने के लिए कूद गया ट्रांसफार्मर के अंदर
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241225-WA0008.jpg)
हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते बिजली के पावर ट्रांसफार्मर के अंदर कूद कर जान देने का प्रयास किया गनीमत रही कि उसके कूदते ही फ्यूज उड़ गया उसकी जान बच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल यह व्यक्ति कौन था क्या था अभी इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है हल्द्वानी के हमारे संवाददाता जसवीर उत्तराखंडी ने बताया कि आज सुबह रामपुर रोड एच एन इंटर कॉलेज के सामने स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के अंदर एक व्यक्ति कूद गया उसके बाद फ्यूज उड़ते ही धमाका हुआ आसपास के लोग गए तो देखा एक व्यक्ति उसके अंदर गिरा पड़ा है सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर आकर अन्य लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति नेपाली मूल का है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)