तीर्थाटन के दौरान काशी-विश्वनाथ एवं काली मठ पहुंचे महात्मा सत्यबोधानंद

मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरु देव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी अपने तीर्थाटन के दौरान आज गढ़वाल मंडल के गुप्त काशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर एवं रुद्रप्रयाग के काली मठ दरबार पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर सर्व मंगल की कामना की महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि उत्तराखंड का कण-कण देवालयों से गुंजायमान है

शिव और शक्ति की महिमा से संपूर्ण उत्तराखंड भरा हुआ है चार धाम समेत अनेक तीर्थ स्थल उत्तराखंड की अलौकिक आभा को बढ़ाते हैं यहां की पवित्र धरती पर बैठकर आध्यात्मिक ऊर्जा का लाभ प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की अनुकंपा से पूरे देश में विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है अपने तीर्थाटन के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के पौराणिक शक्ति पीठ कालीमठ एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की श्रेष्ठ भावना को अंगीकार करते हुए जगत जननी मां जगदंबा तथा सदाशिव भोलेनाथ से सभी के मंगलमय जीवन की कामना की
