उत्साह और उमंग से सराबोर हल्दूचौड़ का कौतिक महोत्सव

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में उत्तरायणी महोत्सव कौतिक में जबरदस्त धमाल मचा हुआ है एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति के बीच हजारों लोग इस महोत्सव के गवाह बने हैं कौतिक महोत्सव स्थल के प्रवेश द्वार से पहुंचते ही अनेक प्रकार के व्यंजनों से सजी एवं अन्य सामानों से सजी स्टॉल का दिलकश नजारा देखने को मिल रहा है तो वही एक से बढ़कर एक झूले इत्यादि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआई सी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से आए कलाकार भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर के कौतिक महोत्सव को यादगार बना रहे हैं खचाखच भरा कौतिक महोत्सव स्थल कभी तालिया की गूंज में तब्दील होता दिखाई देता है तो कभी संगीत प्रेमियों के खूबसूरत नृत्य से सराबोर रहता है कौतिक महोत्सव में छाया उत्साह इस प्रकार का दृश्य प्रस्तुत कर रहा है मानो संपूर्ण देवभूमि की आभा यहां स्वागत को उमड़ पड़ी हो यहां मुख्य रूप से दिनेश पांडे कीर्ति पाठक भोला दत्त कफल्टिया त्रिभुवन उप्रेती हेमचंद दुमका श्रीमती पूनम पांडे श्रीमती सीमा पाठक आदि समिति से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व्यवस्थाओं को बेहतरीन तरीके से संजोए हुए हैं

Advertisement