इस दिन से शुरू होगी कांवड़ यात्रा शिव भक्तों में गजब का उत्साह

ख़बर शेयर करें

सावन के महीने का महत्व बहुत ही खास है यह महीना जहां प्रकृति द्वारा दिए जाने वाली अनुपम सौगात का प्रतीक है वहीं इसका आध्यात्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है देवों के देव महादेव को यह महीना बेहद पसंद है और इसीलिए सावन का महीना शिव उपासना के लिए सर्वोत्तम महीना माना जाता है सावन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का भी बेहद महत्व है

यह भी पढ़ें 👉  खोदा पहाड़ निकली चुहिया आरटीआई कार्यकर्ता ने विद्युत महकमें से मांगी जानकारी तो मिला यह जवाब

सावन यात्रा में भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान होता है लेकिन सबसे खास महत्व कावड़ यात्रा का इस महीने का होता है सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से कावड़ यात्रा प्रारंभ हो जाती है इस वर्ष सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा 11 जुलाई से है अर्थात सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और इसी दिन से कावड़ यात्रा का भी शुभारंभ होगा जो सावन पूर्णिमा तक चलेगी सावन के महीने में भोलेनाथ के साथ-साथ जग जननी माता पार्वती का भी पूजन किया जाना परम फलदायक माना जाता है नित्य शिवालय में जाकर सदाशिव भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना और संभव हो सके तो प्रत्येक सोमवार को मंदिर में दीपदान का कार्यक्रम करना चाहिए

Advertisement