खोदा पहाड़ निकली चुहिया आरटीआई कार्यकर्ता ने विद्युत महकमें से मांगी जानकारी तो मिला यह जवाब

विद्युत विभाग से जब क्षेत्र के जागरूक सामाजिक आरटीआई कार्यकर्ता ने जानकारी मांगी तो विद्युत विभाग ने ऐसा जवाब दिया कि जिस पर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर उत्तराखंडी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विद्युत विभाग से जानकारी मांगी थी कि विद्युत पोलों पर केवल डिश वाई-फाई आदि के केवल वायर डाली गई है

जो विद्युत पोलों पर खतरे का भी सबब बने हैं आखिर यह सब कैसे हो रहा है क्या विद्युत विभाग इस पर कोई कार्रवाई करेगा अथवा नहीं इस पर विद्युत विभाग ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया और लिखा कि आपके द्वारा मांगी गई सूचना शून्य है क्योंकि उक्त केवल वायर के संदर्भ में अनुबंध प्रक्रिया गतिमान है अब विद्युत विभाग का जवाब कई सवाल खड़ा करता है कि यदि यह प्रक्रिया गतिमान है तो आखिर कब से जबकि विद्युत पोलों पर इस प्रकार की वायर कई वर्षों से डाली गई है

आईटीआई कार्यकर्ता द्वारा जब इस प्रकार का सवाल या जानकारी मांगी गई तो विद्युत विभाग ने अपने साथ-साथ उन तमाम कंपनियों को भी क्लीन चिट दे दी जिन्होंने बगैर अनुमति के विद्युत पौधों पर यह केवल बिछाई है आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा है कि अब वे अनुबंध की प्रक्रिया कब से गतिमान है और क्या इसकी शर्तें रखी गई है इसका विस्तृत व्योरा मांग कर उसे सार्वजनिक करेंगे
