ज्ञान भक्ति वैराग्य की त्रिवेणी है श्रीमद् भागवत : आचार्य बसंत पांडे

ख़बर शेयर करें

पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरन बाबा आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु ज्ञान भक्ति वैराग्य की त्रिवेणी में गोता लगाकर अपने जीवन को धन्य एवं सार्थक बना रहे हैं हल्दूचौड़ दौलिया ग्रामसभा अंतर्गत स्थित प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरन बाबा आश्रम में चल रही श्रीमद् कथा के तीसरे दिन आज कथा वाचक आचार्य बसंत बल्लभ पांडे ने मैत्रेय ऋषि विदुर संवाद, हिरण कश्यप हिरण्याक्ष का जन्म नारायण का वराह अवतार एवं हिरण्याक्ष को मोक्ष प्राप्ति ऋषि कर्दम व माता देवहूति द्वारा महर्षि कपिल का जन्म तथा कपिल द्वारा देवहूति को दिया गया आत्म तत्व का ज्ञान आदि प्रसंग सुनाए गए इस अवसर पर उन्होंने गोवंश के दुर्दशा को रोके जाने के लिए भी आम जनमानस से आवाहन किया उन्होंने कहा कि जिस गौ माता में हम 33 कोटी देवी देवताओं का वास कहते हैं उस गौ माता की आज दुर्दशा हो रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है इस अवसर पर बाबा हरिदास भुवन पांडे , खीमानंद पांडे,भुवन भट्ट दिनेश जोशी गिरीश जोशी केशव जोशी उमेश जोशी प्रकाश भट्ट भुवन फुलारा रमेश कोठारी जटाशंकर नारायण भट्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad