लालकुआं के युवा ट्रांसपोर्ट कर्मचारी का निधन
लालकुआं नगर के युवा ट्रांसपोर्ट कर्मचारी शोभित शर्मा का आज सुबह तड़के निधन हो गया वह 36 वर्ष के थे शोभित शर्मा कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे वह अपने पीछे मासूम बेटे व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं लालकुआं के जगदीश होटल स्थित जैन रोड लाइंस के कर्मचारी शोभित शर्मा पिछले कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारी से ग्रसित थे उपचार के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से अचानक उनका स्वास्थ्य फिर से खराब हो गया उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां सुबह उनके निधन की दुखद खबर आ गई शोभित शर्मा 36 वर्ष के थे वह बेहद हंसमुख मिलनसार स्वभाव के थे उनके निधन का समाचार मिलते ही शोक की लहर फैल गई जैन रोड लाइंस के के स्वामी प्रकाश वीर जैन ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है इधर शोभित शर्मा के निधन पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का हरेंद्र बोरा हेमवती नंदन दुर्गापाल व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती मीना रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कन्हैया कुमार हेमंत नाहटा जगदीश होटल के स्वामी पंकज जायसवाल भगवती प्रसाद त्रिकोटी रमेश चंद्र मिश्रा अल्ताफ भाई आरती सिंह राजीव शर्मा आदित्य जैन ,राजेश्वर दुबे , युगल किशोर समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी ने मकर संक्रांति पर दिया क्षेत्र वासियों को नायाब तोहफा