दुम्का दंपति को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में दुम्का दंपति को आज सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी इस दौरान हर कोई दुमका दंपति की असमायिक मौत से स्तब्ध था वहीं दुमका दंपति ने इतना कठोर आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं रही दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश चंद दुमका एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमला की मौत की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया दुमका दंपति का क्षेत्र में अच्छा मान सम्मान था हर कोई उनके व्यवहार का कायल था यही वजह रही कि उनकी मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जो इस बात का प्रमाण था कि दुमका दंपति ने हर किसी के दिल में एक नेक जगह बनाई है गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई चित्रशिला घाट रानी बाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया दुमका दंपति के निधन पर दुख व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा हेमवती नंदन दुर्गापाल जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला राजेंद्र दुर्गापाल ग्राम प्रधान मुकेश दुमका रमेश चंद्र जोशी हरेंद्र असगोला कोऑपरेटिव के अध्यक्ष मोहन चंद्र दुर्गापाल समाजसेवी हरीश बिरखानी कैलाश दुर्गापाल प्रेम चंद्र दुमका चंद्रशेखर दुमका समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad