लालकुआं के इस युवा आदर्श नेता की वैवाहिक वर्षगांठ पर बधाइयों का तांता

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में आदर्श युवा नेता के रूप में पहचान बना चुके नगर पंचायत के निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा की शादी की सालगिरह पर आज नगर वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी एवं मंगलमय जीवन की कामना की इस दौरान शुभकामनाएं दे रहे शुभचिंतकों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया दीपक बत्रा ने शुभकामनाएं दे रहे सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया यहां कांग्रेस नगर कार्यालय में उपस्थित शुभचिंतकों ने दीपक बत्रा की वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी

यह भी पढ़ें 👉  सांसद प्रतिनिधि ने संभाला मोर्चा, बस स्टॉपेज के लिए हुआ निरीक्षण

यहां मुख्य रूप से भुवन पांडे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी हेमवती नंदन दुर्गापाल पूरन सिंह रजवार कमलेश यादव श्रीपाल वाल्मीकि जितेंद्र पाल सिंह पुष्कर सिंह दानू प्रदीप सिंह बथ्याल मुकेश कुमार योगेश उपाध्याय अयूब अली अनूप भाटिया खीमानंद दुम्का आदि लोग मौजूद रहे इधर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान हरेंद्र बोरा रवि शंकर तिवारी राजेंद्र सिंह खनवाल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज महात्मा सत्यबोधानंद जी अवधूत केशवानंद पुरी महाराज समेत अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है

Advertisement