आस्था का धाम मां कोटगाड़ी दरबार

ख़बर शेयर करें

आस्था का केंद्र है जगत जननी मां कोकिला का दरबार

जनपद नैनीताल के बिंदुखत्ता गांव स्थित जगत जननी मां कोटगाड़ी कोकिला का दरबार अत्यंत आस्था और श्रद्धा का केंद्र है इस देवी को तत्काल फल प्रदान करने वाली और न्याय की देवी माना जाता है भक्तजन यहां अपनी मुरादे बड़ी श्रद्धा भाव से रखते हैं और उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है कई भक्तगण देव दरबार में लिखित रूप से भी अपने प्रार्थना पत्र चढ़ाते हैं इस मंदिर के स्थापना लगभग पांच दशक पूर्व क्षेत्र के समाजसेवी स्वर्गीय शिव दत्त पाठक जी द्वारा की गई थी उन्होंने शक्ति के मूल पीठ पांखू जो जनपद पिथौरागढ़ में थल से करीब 16 किलोमीटर आगे स्थित है वहां से दीप प्रज्वलित कर ज्योति यहां लाई गई थी तभी से मंदिर भक्तों की आराधना का केंद्र बन गया है वर्तमान में मंदिर की व्यवस्था देख रहे प्रधान पुजारी स्वर्गीय शिव दत्त पाठक जी के बेटे ललित मोहन पाठक सोनी भाई ने बताया कि सच्चे मन से की गई माता की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती है उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पर्व में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं उन्होंने बताया कि जब मनुष्य हर ओर निराशा से घिर जाए और उसे उम्मीद की किरण नजर ना आए तो वह किसी भी स्थान पर किसी भी समय सच्चे दिल से माता का स्मरण करे तो उसकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो जाता है इस मंदिर तक पहुंचने के लिए यदि आप हल्द्वानी से लालकुआं होते हुए आए तो लाल कुआं से जवाहर नगर गोलगेट से लगभग 2 किलोमीटर आगे हल्दूधार गांव में माता कोटगाड़ी का यह दिव्य स्थल विराजमान है इसके अलावा किच्छा पंतनगर और रुद्रपुर से आने वाले लोग भी जवाहर नगर गोल गेट के रास्ते यहां आसानी से पहुंच सकते हैं
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता
नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः

Advertisement
Ad Ad Ad