नवरात्र पर्व:आस्था का केंद्र है मां सूर्या देवी दरबार

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल के गोलापार क्षेत्र में शैलजाम नदी के तट पर स्थित मां सूर्या देवी का दरबार सदियों से भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है चैत्र तथा शारदीय नवरात्र में यहां का वातावरण देखते ही बनता है तथा नवरात्रि के पर्व पर श्रीमद् भागवत देवी भागवत आदि धार्मिक अनुष्ठान यहां संपन्न कराए जाते हैं यहां भक्तजन मनौती मांगने आते हैं और मां के दरबार में चुनरी चढ़ाते हैं मनौती पूरी होने के बाद भी भक्त कृतज्ञता व्यक्त करने यहां पहुंचते हैं और मां के दरबार में चुनरी चढ़ाते हैं मां सूर्या देवी का दरबार लालकुआं विधानसभा के गोलापार क्षेत्र अंतर्गत आता है हल्द्वानी से चोर गलियां मार्ग पर लगभग 16 किलोमीटर की दूरी तय कर बाईं ओर 6 किलोमीटर के कच्चे मार्ग की और दूरी तय कर इस दरबार में पहुंचा जा सकता है मुख्य मार्ग से जब 6 किलोमीटर का कच्चा मार्ग तय किया जाता है तो यह पूरा मार्ग वनों से आच्छादित है इस मार्ग में मोर हिरण आदि पशु पक्षी विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं कहीं-कहीं तो इनके झुंड भी दिखाई देते हैं नदी का निर्मल एवं शीतल जल रास्ते की थकान को पलक झपकते ही दूर कर देता है पूरे रास्ते का प्राकृतिक सौंदर्य भी आस्था के पथ पर चल रहे भक्तों को बेहद आनंदित करता है मंदिर के समीप ही नौमी दास बाबा जी का आश्रम है नौमी दास बाबा उदासीन अखाड़े के प्रसिद्ध संत रहे हैं और मां सूर्या देवी के अटूट भक्त रहे उनके ब्रह्मलीन होने के बाद वर्तमान में उम्मेद गिरी महाराज जी आश्रम के व्यवसाय देख रहे हैं इसके अलावा स्थानीय श्रद्धालु जन भी आश्रम एवं मंदिर की व्यवस्थाओं के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः

Advertisement
Ad