बिंदुखत्ता उत्तरायणी महोत्सव में आशीर्वाद देने पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति
बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक की धूम
लोक संस्कृति संरक्षण पर अतिथियों ने दिया जोर
लालकुआं। संवाददाता
जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला के दूसरे दिन मंगलवार को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि ईएसआई निदेशक जीवन कबड़वाल ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का उद्घाटन किया। यह पारंपरिक मेला 16 जनवरी तक चलेगा।
मेले के दूसरे दिन क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए। इसके साथ ही खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तरायणी जैसे पर्व हमारी सनातन संस्कृति और लोक परंपराओं के संवाहक हैं। ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया।
वहीं विशिष्ट अतिथि ईएसआई निदेशक जीवन कबड़वाल ने कहा कि उत्तरायणी कौतिक जैसे मेले सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं। खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने पर जोर दिया।
आगे होंगे ये कार्यक्रम
मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि 14 से 16 जनवरी तक लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन दिवस 16 जनवरी को आयोजित स्टार नाइट में लोक गायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, दीक्षा तोमक्याल और चेतन पांडे सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रातः 8 बजे मकर संक्रांति के अवसर पर समिति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा मां हाट कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा।
फोटो परिचय:
वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले के विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज, विशिष्ट अतिथि जीवन कबड़वाल, मेला समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी।
समाज के रहमो करम पर टिकी है रविकुमार की जिंदगी, पीड़ित की मां ने सुनाई आपबीती ,लालकुआं से पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट ,
हल्दूचौड़ कौतिक महोत्सव में जबरदस्त उत्साह
रेलकर्मियों को उपलब्ध कराए गए जीपीएस ट्रैकर