आक्रोश : ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में चोरगलिया में आज महापंचायत का ऐलान
चोरगलियां थाना अंतर्गत पछुवा खेड़ा समिति के बोनस वितरण के दौरान हंगामा करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद माहौल अब बेहद तूल पकड़ने लगा है नयागांव कटान निवासी सुधीर जांगी पुत्र नवीन चंद्र द्वारा भुवन पोखरिया मुकेश थुवाल और इंदर सिंह जांगी को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है बाकायदा इस मामले में 10 लोगों को गवाह भी बनाया गया है पुलिस को दी गई में सुधीर जांगी पुत्र नवीन चंद्र जांगी ने कहा कि
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/1000628637.jpg)
27 अक्टूबर के शाम 4:00 बजे पछुआ खेड़ा दुग्ध समिति बोनस वितरण के दौरान भुवन पोखरिया मुकेश थुवाल इंदर सिंह जांगी द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/1000628643.jpg)
उसे मारने का प्रयास किया गया इतना ही नहीं उक्त लोगों ने विधायक को भी गाली गलौज दी उनकी गाड़ी को छति पहुंचाने का प्रयास किया गया यह लोग गाड़ी के आगे लेटे और विधायक के साथ धक्का मुक्की की इस मामले में 10 लोगों को गवाह बनाया गया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है इधर अब मुकदमा दर्ज करने के बाद जन आक्रोश भी बढ़ रहा है आक्रोशित लोगों ने आज दोपहर 2:00 बजे महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है कुल मिलाकर यह मामला बेहद तूल पकड़ता जा रहा है एक ओर जहां जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में हंगामा करने की घटना को लोग बेहद गंभीर बता रहे हैं और भीड़ में शामिल असमाजिक एवं अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है वहीं दूसरी और अपनी बात को लोकतांत्रिक तरीके से विधायक के समक्ष रखने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर भी लोगों में आक्रोश है देखना होगा कि 2:00 बजे होने वाले महापंचायत क्या गुल खिलाती है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)