बिंदुखत्ता में महाशिवरात्रि महोत्सव 25 से, भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर के जोरदार तैयारी की जारी है उल्लेखनीय है कि बिंदेश्वर महादेव मंदिर बिंदुखत्ता का सबसे प्राचीन मंदिर है तथा वर्ष 1937 में योगीराज हंस जी महाराज के द्वारा इसकी स्थापना की गई थी तभी से इसकी ख्याति उत्तराखंड के अलावा दूर दराज तक विख्यात है यहां प्रति वर्ष शिवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है इस दौरान यहां महोत्सव का आयोजन भी होता है आश्रम के प्रबंधक महात्मा आलोकानंद जी ने बताया कि महात्मा सत्यबोधानंद जी के मार्गदर्शन में तथा महात्मा प्रचारिका बाई जी के संयोजन में इस वर्ष 25 फरवरी से दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि 25 फरवरी की सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा का शुभारंभ होगा तथा उसी दिन कलश यात्रा के समापन पर सद्भावना सत्संग का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्मा अपने ओजस्वी विचारों से शिव तत्व महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे उन्होंने बताया कि 25 फरवरी की शाम गोधूलि बेला से अखंड जप का आयोजन होगा तथा 26 फरवरी की सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शिवार्चन का कार्यक्रम होगा पवित्र त्रिवेणी के जल से जलाभिषेक होगा एवं 9:00 बजे तक हवन अनुष्ठान के बाद 10:00 बजे से भव्य सत्संग सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा तथा 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा महात्मा सत्यबोधानंद जी ने समस्त श्रद्धालु जनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अपील की है उन्होंने कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए भी समस्त मातृशक्ति का आह्वान आदान किया है

Advertisement