महात्मा सत्यबोधानंद ने किया पुलिस अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा रामपुर में आयोजित एक दिवसीय सद्भावना सम्मेलन की जोरदार तैयारी की जा रही है मानव धर्म के प्रणेता अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरु देव श्री सतपाल महाराज जी एवं पूज्य अमृता माताजी सद्भावना सम्मेलन में सामाजिक समरसता सौहार्द एवं सद्भावना पर आधारित उद्बोधन देंगे यह कार्यक्रम रामपुर के मोदी फैक्ट्री परिसर के ग्लोबल हाल में किया जा रहा है

2 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आज मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी रामपुर के पुलिस कप्तान , सीओ सिटी तथा एस एच ओ प्रभारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का मौका मुकायना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Advertisement
