सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपचाराधीन माई का निधन, समाजसेवी ने किया यह नेक काम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती संन्यासिन का निधन हो गया उनकी समाजसेवियों ने पवित्र चित्रशिला घाट के समीप समाधि लगाई
जनपद चंपावत के लोहाघाट के देवीधार मंदिर में साधनारत माई का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया ब्रह्मलीन माई के पार्थिव शरीर को समाधि देने के लिए आई दिक्कतों को देखते हुए किसी ने समाज सेवी हेमंत गोनिया से संपर्क किया हेमंत गोनिया ने गजब की मानवता दिखाते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को सहयोग से चित्रशिला घाट से ऊपर ब्रह्मलीन माई को समाधि देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हेमंत गोनिया एवं उनकी टीम द्वारा किया यह सामाजिक कार्य बेहद प्रशंसा का विषय बना है

Advertisement