लालकुआं में आवारा घूम रहे नर गौवंश धरे गए

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर पंचायत ने आज अभियान चलाते हुए आवारा घूम रहे नर गौवंश को धर दबोचते हुए उन्हें हल्दूचौड़ स्थित गंगापुर गौशाला में पहुंचाया उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ गंगापुर कबडवाल स्थित गौशाला को नगर निगम हल्द्वानी एवं नगर पंचायत लालकुआं के द्वारा संचालित किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल

इसी क्रम में बीते दिवस नगर पंचायत लाल कुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी द्वारा गौशाला टीन सैड का लोकार्पण किया गया था आज लालकुआं नगर में घूम रहे आवारा नर गोवंश को नगर पंचायत की टीम ने धर दबोचते हुए

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन

नगर निगम के वाहन द्वारा गौशाला हल्दूचौड़ पहुंचाया इस अभियान में आज चार नर गोवंश धरे गए इधर अब इस बात को लेकर भी चर्चा है कि आए दिन गोवंश को पकड़ कर गौशाला ले जाने का काम किया जा रहा है लेकिन बाद में फिर इनकी संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अब उनके कान पर लगे टैग के आधार पर पशु स्वामी की शिनाख्त किए जाने की बात भी उठ रही है

यह भी पढ़ें 👉  125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad