मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा असम दिल्ली व उत्तराखंड में होने वाले सदभावना सम्मेलनों की तिथियां घोषित

ख़बर शेयर करें

देश की प्रमुख अग्रणीय धार्मिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा असम दिल्ली व उत्तराखंड में होने वाले विराट सद्भावना सम्मेलनों की तिथियां घोषित कर दी गई है केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अपने-अपने स्थान पर होने वाले सम्मेलनों की तैयारी में तन मन धन से जुटने को आह्वान किया गया है उक्त सम्मेलनों में अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज द्वारा सत्संग प्रवचन के माध्यम से उपस्थित प्रेमी भक्तजनों एवं जन समुदाय का मार्गदर्शन किया जाएगा इसके अलावा अन्य दिव्य महान विभूतियों के भी दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक 7 व 8 जनवरी को दो दिवसीय विराट सद्भावना सम्मेलन असम प्रांत के सोलंग क्षेत्र में किया जाएगा
26 जनवरी को नई दिल्ली के पश्चिमी पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के निकट जन्माष्टमी पार्क में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक सद्भावना सम्मेलन में भव्य कार्यक्रम होंगे जिनमें सत्संग प्रवचन एवं सदगुरुदेव तथा अन्य दिव्य महान विभूतियों के दर्शनों का भी लाभ प्राप्त होगा इसके अलावा परम आराध्य विभुजी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा
15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उत्तराखंड के जनपद नैनीताल स्थित श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता में विराट सद्भावना सम्मेलन का आयोजन होगा उक्त सद्भावना सम्मेलन में भी ईस्ट आराध्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज का शुभ आगमन सुनिश्चित हुआ है एवं अन्य दिव्य महान विभूतियों के भी आगमन की शुभ सूचना प्राप्त हुई है उक्त सद्भावना सम्मेलन सुबह 10:00 से सायं 3 तक होगा