हल्दूचौड़ मे आज अंगद रावण संवाद समेत अनेक प्रसंगों का होगा सुंदर मंचन

प्राइमरी पाठशाला हल्दूचौड़ के प्रांगण में चल रही रामलीला में आज रावण द्वारा अपने भ्राता विभीषण को देश से निष्कासित करना प्रभु श्री राम एवं उनकी वानर सेना द्वारा सेतु बांध रामेश्वरम का निर्माण करना प्रभु श्री राम की सेना के सचिव अंगद द्वारा रावण को भगवान श्री राम की प्रभुता के बारे में समझाना अंगद रावण का जोरदार संवाद उसके बाद शांति के तमाम प्रयासों के असफल होने पर प्रभु श्री राम द्वारा लंका पर चढ़ाई का ऐलान करना जैसे सुंदर दृश्यों का मनमोहक मंचन किया जाएगा श्री रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने बताया कि श्रद्धा एवं उल्लास के बीच रामलीला मंचन में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलीला को देखने के लिए पहुंच रहे हैं और अपने जीवन को धन्य एवं सार्थक बना रहे हैं उन्होंने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है