नहीं रहीं ममता एवं करुणा की प्रतिमूर्ति बसंती कांडपाल, विधायक समेत अनेकों ने जताया दुःख

ख़बर शेयर करें

धर्म एवं अध्यात्म के मार्ग पर चलती हुई अपने परिवार को उच्च संस्कार देने वाली सदगुरुदेव श्री महाराज जी की चरणानुरागी श्रीमती बसंती कांडपाल का निधन हो गया अत्यंत विनम्र एवं उदार श्रीमती बसंती कांडपाल अपने पीछे बेटे बहु नाती पोते समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं उनके पति स्वर्गीय केशव दत्त कांडपाल भी मानव उत्थान सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रहे एवं जीवन के अंतिम सांस तक सदगुरुदेव की भक्ति में लीन रहे इन्द्रा नगर द्वितीय बिंदुखत्ता निवासी बसंती कांडपाल के निधन पर मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी महात्मा प्रचारिका बाई जी आलोकानंद जी महात्मा मानसानंद जी महात्मा प्रभाकरानंद जी हेमंती बाई जी साध्वी मीना बहन साध्वी सुमन के अलावा शंभू दत्त नैनवाल स्वामीनाथ पंडित भुवन चंद्र भट्ट उमेद सिंह रावत ध्यान सिंह रावत जीवन रावत भगवान दास वर्मा सियाराम अग्रवाल संजय झा, अजय उप्रेती,माला मौर्य, मधु मित्तल, नंदी उप्रेती,भारती पांडे आदि ने दुःख व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है इधर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने भी बसंती कांडपाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है

Advertisement