दलित उत्पीड़न के खिलाफ तहसील में दिया ज्ञापन
                दिनांक
04/11/25
प्रेस विज्ञाति
आज दिनांक 14/1/25 को तहसील, लालकुआं में इंकलाबी मजदूर केन्द्र एवं प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र ने संयुक्त रूप से राज्य एवं देश में मॉब लांचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले राजीतिक संरक्षण प्राप्त गुण्डा तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग एवं देश भर में दलित उत्पीदन की लगातार होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने एवं जातिगत उत्पीड़न में संलिप्त लोगो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर, माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदया को, तहसीलदार लालकुओं द्वारा ज्ञापन प्रेरित करने का कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया की मॉब लिचींग का ताजा मामला रामनगर उत्तराखण्ड से है जहां सारे वैद्य और आधिकारीक खाद्य प्रमाण पत्र के साथ बड़े (भैंस)का मांस ले जा रहे नासिर नामक व्यक्ति पर भीड हिंसा की गयी एवं सोमल मीडिया पर भड़काओ पोस्ट किया गया।
दलित उत्पीडन का ताजा उदाहरण हरियाणा के पुलिस अधिक्षक श्री वाई पूरन कुमार ने अपने कार्य परिवेश में जातिगत भेदभाव का दंश झेलते हुए मानसिक अत्पीडन से त्रस्त होकर आत्महत्या किया, मध्य प्रदेश में दलित ड्राइवर को पीटा गया और दोषियों द्वारा सामुहिक ऊप में मूत्र पीने को मजबूर किया।
कार्यक्रम में पंकज, बाबूलाल, मुकेश, अखिलेश, पुष्पा एवं बिंदु आदि साथी शामिल रहे।
                                        
                                        
कांग्रेस नेता ने अरब सागर के तट पर लिखा हमें बिंदुखत्ता राजस्व गांव चाहिए                                
गौरवशाली पल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची महामहिम राष्ट्रपति