14 दिसंबर को नगर-निगम हल्द्वानी सभागार में होगी कामरेड राजा बहुगुणा की याद में स्मृति सभा

ख़बर शेयर करें

प्रेस विज्ञप्ति
लालकुआं 7 दिसंबर

  • कामरेड राजा बहुगुणा की स्मृति में 14 दिसंबर को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में होगी “स्मृति सभा”
  • भाकपा माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे
  • पुछड़ी में उजाड़े गए लोगों का पुनर्वास करने की मांग, पुनर्वास की मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं का दमन बंद करो

भाकपा (माले) के बिंदुखत्ता कार्यालय में पार्टी की बिंदुखत्ता कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत कामरेड राजा बहुगुणा की याद में एक मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। बैठक में तय किया गया कि भाकपा माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन और उत्तराखण्ड के राज्य सचिव रहे कामरेड राजा बहुगुणा की याद में 14 दिसंबर को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में “स्मृति सभा” का आयोजन किया जायेगा। इस स्मृति सभा में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में बनेगा बाईपास सांसद अजय भट्ट ने दिया तोहफा

बैठक में स्मृति सभा में बिंदुखत्ता से भी बड़ी संख्या भागीदारी करने पर चर्चा की गई।

बैठक में रामनगर के पुछड़ी में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़े जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया और उजाड़े गए लोगों का बिना शर्त पुनर्वास करने की मांग की गई। पुनर्वास करने की मांग कर रहे सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं का चालान करने और गिरफ्तार करने का विरोध करते हुए मांग की गई कि उनका दमन बंद करते हुए उन्हें रिहा किया जाय और शांतिभंग में किए गए चालान रद्द किए जाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर रखी यह मांग

बैठक में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य संजय शर्मा, जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय, बिंदुखत्ता सचिव पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, विमला रौथाण, निर्मला शाही, धीरज कुमार, कमल जोशी, हरीश भंडारी, बिशन दत्त जोशी, त्रिलोक राम, किशन सिंह जग्गी, राजेन्द्र शाह, अंबा दत्त बसखेती आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल ने महेंद्र रावत को दी यह बड़ी जिम्मेदारी

डॉ कैलाश पाण्डेय
जिला सचिव भाकपा माले

Advertisement
Ad Ad Ad