कवरेज करने गई महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने की हमलावर पर कार्रवाई की मांग
महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार का आरोप: शिक्षा निदेशक पर हाथ उठाने का आरोप, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
D.L.Ed प्रशिक्षितों के प्रदर्शन की कवरेज के दौरान हुआ विवाद।
देहरादून। डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रदर्शन की कवरेज के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल पर ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की वरिष्ठ महिला पत्रकार एवं संपादक सीमा रावत के साथ दुर्व्यवहार और हाथ उठाने का आरोप लगा है। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, डीएलएड प्रशिक्षित लंबे समय से अपनी नियुक्ति संबंधी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को पत्रकार सीमा रावत अपनी टीम के साथ कवरेज के लिए मौके पर पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि मीडिया द्वारा शिक्षा निदेशक से प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद नौडियाल का व्यवहार अचानक आक्रामक हो गया और इसी दौरान उन्होंने सीमा रावत पर हाथ उठा दिया।
मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है। पत्रकारों ने कहा कि सरकारी पद पर बैठे वरिष्ठ अधिकारी की यह हरकत न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रहार भी है।
इधर, पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड ने भी इस घटना को गंभीर बताते हुए सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। महासंघ ने कहा है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है और पत्रकार संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग पर भी दबाव बढ़ गया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस प्रकरण में क्या कदम उठाती है।
नैनीताल में आंचल ने मचाई धूम, राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में हुआ साइकिल रेस का आयोजन