मिशन गौवंश जारी अब इस अधिकारी से मिले सामाजिक कार्यकर्ता

ख़बर शेयर करें

अनुमति मिलते ही नगर पंचायत लालकुआं करवाएगी 300 से 400 गौवंश के लिए शेड का निर्माण ,क्षेत्र को मिलेगी निराश्रित गौवंश से निजात।

प्रशासनिक वार्ताओं के क्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं के शिष्ट मंडल ने पीयूष जोशी के नेतृत्व मे अधिशासी अधिकारी लालकुआं नगर पंचायत राहुल सिंह से मुलाकात की व लगातार क्षेत्र में बड़ रहे गोवंश व दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए उचित कार्यवाही तत्काल किए जाने की मांग कि ।
अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को निराश्रित गौ वंश के लिए गौशाला बनाने के संबंध में गंगापुर मे भूमि उयलब्ध कराने व नगर पंचायत लालकुआं को कार्यदायी संस्था बनाने के लिए पत्र भेजा गया था व नगर पंचायत लालकुआं को गंगापुर कबडाल स्थित भूमि में गौशाला निर्माण करने देने संबंधी निवेदन किया गया था ।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि अभी लगभग विगत वित्तीय वर्ष का अन्य मद का लगभग 44 लाख के करीब नगर पंचायत लालकुआं के पास स्लॉटर हॉउस से सम्बन्धित शेष है ,जिसका इस्तेमाल शाशन से अनुमति मिलने पर शेड निर्माण के लिए किया जा सकता है ।
जिसके लिए नगर पंचायत लालकुआं को गंगापुर कबडाल गौशाला में स्थान अन्तरित करते हुए कार्य करने की अनुमति की आवश्यकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने बताया कि अब उनकी टीम नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से प्राप्त पत्रों के आधार पर पुनः जिलाधिकारी से मुलाकात कर तत्काल नगर पंचायत लालकुआं को गंगापुर कबडाल में गौशाला में भूमि अंतरित करते हुए कार्य करने के लिए अनुमति प्रदान करने का निवेदन करेंगे व जल्दी से जल्दी इस संबंध में निर्माण हो सके इसके लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या के निदान कराने का प्रयास करेंगे। जिससे कि क्षेत्र की लगभग 300 से 400 गोवंश को पर्याप्त रहने खाने का स्थान प्राप्त हो सके ।
इस दौरान विकास गुप्ता,कमल पाण्डेय मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad